एसीआर नोटिस, 2018 (आकार: 46.2 केबी, स्वरूप: पीडीएफ, भाषा: हिंदी)
हिमाचल प्रदेश में लघु बचत की प्रगति के पथ पर तथा प्रदेश के कोने -कोने तक पहुंचाने के उदेश्य से वर्ष 1972 में लघु बचत निदेशालय की स्थापना की गई थी । यह निदेशालय सीधे तौर पर वित्त विभाग के अधीन कार्य कर रहा है । माननीय मुख्यमन्त्री महोद्य इस विभाग के प्रभारी मन्त्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) हिमाचल प्रदेश सरकार इस विभाग के प्रशासनिक सचिव है तथा निदेशक लघु बचत (पदेन) विभागाध्यक्ष है । सरकार दवारा इस आन्दोलन को जन -आन्दोलन के रूप में नेतृत्व व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए माननीय मुख्यमन्त्री महोद्य की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय बचत राज्य सलाहकार बोर्ड का गठन भी किया जाता रहा है माननीय मुख्यमन्त्री महोद्य इस विभाग का संगठनात्मक ढाँचा निम्न प्रकार से है :-
मुख्यालय स्तर पर
- उपाध्यक्ष 1(नामित)
- निदेशक 1(पदेन)
- उप निदेशक 1
- निजी सचिव 1
- निजी सहायक 1
- अधीक्षक ग्रेड-2
- वरिष्ठ सहायक 4
- लिपिक / कनिष्ठ सहायक 1
- चालक 3
- दफ्तरी 1
- सेवादार 3
- सफाईकर्ता 1
जिला स्तर पर
- वरिष्ठ सहायक 3
- कनिष्ठ सहायक/ लिपिक 9






