पुरानी पुरस्कार योजनाएँ

लघु बचत को जन आंदोलन बनाये के उद्देश्य से विभाग द्वारा राज्य स्तर पर  लघु बचत पुरस्कार  योजनाए चलाई जा रही है | ये पुरष्कार योजनाए वर्ष 1996 से प्रारम्भ  की  गयी थी | जो कि अब  विभाग के मुख्य कार्य का हिस्सा बन गयी है |इन योजनाओ की अंतर्गत डाकघर बचत खाते को छोड़कर अन्य किसी भी डाकघर में एक निशिचत राशि जमा कराने पर एक मुफ़्त कूपन दिया जाता है |फिर योजना की समाप्ति पर डॉ निकालकर ईनाम निकले जाते है | इसके अतिरिक्त जिला  स्तर पर भी उपायुक्तों द्वारा पुरस्कार  योजनाए चलाई जाती है |

विभाग द्वारा वर्ष 1996 से राज्य स्तर पर चलाई गई पुरस्कार  योजना का विविरण

वर्ष पुरस्कार योजनाओ समय अवधि 
1996-1997 लघु पुरस्कार  योजना-1 03-11-1993 से 31-0-1997
1997 लघु पुरस्कार योजना-2 15-09-1993 से 31-12-1997
1998 लघु पुरस्कार  योजना-3 25-01-1998 से 30-04-1998
1998 लघु पुरस्कार  योजना-4 01-07-1998 से 31-12-1998
1999 जयंती पुरस्कार  योजना 25-01-1999 से 15-04-1999
1999-2000 अपना बेटी अपना धन  15-04-1999 से 15-04-2000
1999-2001 स्‍वर्ण भाग्य सुरभि   01-09-1999 से 31-03-200
2000-2001 हिम सुरभि   01-11-2000 से 31-03-2001
2001-2002 भाग्य लक्ष्मी 01-10-2001 से 31-03-2002

 

2002-2003 पुरस्कार योजना 20002-2003 01-07-2002 से 31-03-2003
2003-2004 देव भूमि  पुरस्कार योजना 15-10-2003 से 30-03-2004
2004-2005 हिम सौरभ  पुरस्कार योजना 01-10-2005 से 30-06-2005